News

8 May 2019

नेशनल हाइवे पर बनेंगे 10 टॉइलट

फरीदाबाद, टी.टी.एन.। नेशनल हाइवे पर सफर के दौरान रास्ते में रुककर खुले में शौच नहीं करना पड़ेगा। नगर निगम और नेशनल हाइवे अथॉरिटी मिलकर बदरपुर बॉर्डर से लेकर झाड़सेतली तक 10 टॉइलट्स बनाने जा रही है। नगर निगम चीफ इंजीनियर डीआर भास्कर ने बताया कि जगह की तलाश के लिए नैशनल हाइवे की तरफ से जो सलाहकार नियुक्त किया गया है उसके साथ मिलकर जल्द ही जगह फाइनल कर चुनावों के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। इस साल के अंत तक यह काम पूरा हो जाएगा। बदरपुर से झाड़सेंतली तक लोगों के लिए तकरीबन 8 फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है, ताकि लोगों को राजमार्ग पार करने में किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। लेकिन पूरे राजमार्ग पर सार्वजनिक शौचालयों के न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में नगर निगम की तरफ से एनएचएआई के सामने फ्लाईओवर के सामने सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करने का प्रस्ताव रखा गया था। नगर निगम के अनुसार सार्वजनिक शौचालय के होने से न सिर्फ हाइवे पर गंदगी रुकेगी, बल्कि लोग भी स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सकेंगे।निगम के चीफ इंजीनियर डीआर भास्कर ने बताया कि एनएचएआई की ओर से शौचालय बनाने के लिए सहमति जारी कर दी गई है।